जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलो ने हाल ही एक इंटरव्यू में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को 'गद्दार' कह दिया था. इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस के संगठन महामंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल के साथ एक बैठक में शामिल (Gehlot Pilot face to face in meeting in Jaipur) होंगे.
पायलट और गहलोत के साथ बैठने का ये मौका होगा भारत जोड़ो यात्रा के लिए 29 नवंबर को होने वाली राजस्थान कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक. इस बैठक में वेणुगोपाल संग पायलट-गहलोत नजर आएंगे. वैसे तो केसी वेणुगोपाल की इस बैठक को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन गहलोत के इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार बताते के बाद दोनों नेता इस दौरान आमने-सामने होंगे. राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि गहलोत और पायलट दोनों से भी केसी वेणुगोपाल चर्चा कर सकते हैं.
पढ़ें:गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी
राहुल के बयान से वेणुगोपाल की मुश्किलें आसान: केसी वेणुगोपाल मंगलवार को जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक लेंगे. इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें पायलट-गहलोत की तल्ख्यिां सामने आएंगी और वेणुगोपाल को इससे दो-चार भी होना पड़ेगा. लेकिन राहुल गांधी के सोमवार को दिए बयान ने वेणुगोपाल की मुश्किलें आसान कर दी हैं. राहुल ने कहा था कि पायलट और गहलोत दोनों पार्टी की एसेट हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद वेणुगोपाल की मुश्किलें काफी हद तक आसान हो गई हैं. अब उन्हें इस मुद्दे पर कोई खास दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.