राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश की अनाज मंडियों में भारी उतार चढ़ाव के बाद कुछ इस तरह रहे भाव - grain market price jaipur

प्रदेश की मंडियों में भारी बारिश के बाद उतार चढ़ाव का माहौल बना हुआ हैं. जिसका मुख्य कारण बारिश के कारण फसलों का खराब होना और किसानों का मंडी में ना पहुंच पाना हैं.

grain market price jaipur, अनाज मंडी भाव जयपुर

By

Published : Sep 3, 2019, 2:17 PM IST

जयपुर.राजधानी की अनाज मंडी में आज गेहूं के भाव मॉडल मूल्य 2250, अधिकतम मूल्य 2400 और न्यूनतम 2100 रुपये रहे. वही चना 4500 रुपये मॉडल मूल्य, 4600 रुपये अधिकतम मूल्य और 4400 रुपये न्यूनतम मूल्य के भाव बिका.

प्रदेश की अनाज मंडियों में भाव

सरसों के भाव 4150 रुपये तक रहे तो वहीं चीनी 3600 रुपये तक सामान्य रही. मंगलवार को भी प्रदेश कि मंडियों में भारी उतार चढ़ाव देखा गया.

प्रदेश की अनाज मंडियों में भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details