बस्सी. कानोता थाना इलाके में प्रसूता की मौत के मामले को लेकर नाराज परिजन व ग्रामीणों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. उन्होंने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार तूंगा निवासी प्रसूता को कानोता के बगराना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने परिजनों को ऑपरेशन की बात कही. बाद में चिकित्सकों ने प्रसूता को रैफर कर दिया. रास्ते में प्रसूता व उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई.