जयपुर.राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम में कमी देखने को मिली. जहां सोने में 700 रुपए की कमी और चांदी में 2200 रुपए की कमी देखने को मिली. बीते दिनों में राजस्थान में सोने की कीमत 40 हजार रुपए के पार थी. ऐसे में शुक्रवार को सोने के दाम घटकर 39 हजार 580 रुपए हो गए.
वहीं चांदी के दामों में भी लगातार तेजी के बाद शुक्रवार के दिन चांदी के दाम में कमी देखने को मिली. सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में इन दोनों धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिला है. जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. वहीं इसका असर स्थानीय बाजारों में भी लगातार बना हुआ है.