जयपुर.राजस्थान के आसमान में बादलों के हटते ही एक बार फिर आग बरसनी शुरू हो गई है. धूप में आई तेजी से लोग झुलसने लगे हैं. इस सीजन में प्रदेश भर में कभी अचानक बारिश और धूप देखने को मिल रही है, साथ ही राजधानी में बदलते मौसम ने लोगों को परेशान करके रख दिया है.
वहीं, प्रदेश के मारवाड़ और थार दोनों ही तपने लगे हैं. एक बार फिर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बन गई है, साथ ही जोधपुर इलाके में भी गर्मी की कहर बरपने लगी है. बता दें कि जोधपुर को सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है, जिसके चलते वहां गर्मी का पारा बढ़ने लगा है. साथ ही अजमेर में दिन का तापमान 41 डिग्री के पास पहुंच गया है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.