राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बारिश के बाद फिर उमस भरी गर्मी...अब मौसम विभाग दिए ये संकेत - मौसम

राजस्थान में पिछले दो दिनों की बारिश के बाद एक बार फिर उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है. झुलसाने वाली गर्मी में और तेजी आने का अंदेशा भी मौसम विभाग ने जताया है.

राजस्थान में बारिश के बाद फिर उमसभरी गर्मी.

By

Published : May 19, 2019, 10:27 AM IST

जयपुर.राजस्थान के आसमान में बादलों के हटते ही एक बार फिर आग बरसनी शुरू हो गई है. धूप में आई तेजी से लोग झुलसने लगे हैं. इस सीजन में प्रदेश भर में कभी अचानक बारिश और धूप देखने को मिल रही है, साथ ही राजधानी में बदलते मौसम ने लोगों को परेशान करके रख दिया है.

राजस्थान में बारिश के बाद फिर उमसभरी गर्मी.

वहीं, प्रदेश के मारवाड़ और थार दोनों ही तपने लगे हैं. एक बार फिर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बन गई है, साथ ही जोधपुर इलाके में भी गर्मी की कहर बरपने लगी है. बता दें कि जोधपुर को सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है, जिसके चलते वहां गर्मी का पारा बढ़ने लगा है. साथ ही अजमेर में दिन का तापमान 41 डिग्री के पास पहुंच गया है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

वहीं, मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर तेज धूलभरी आंधी और लू चलने के साथ ही आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन के संकेत जारी कर दिए गए हैं. साथ ही मौसम विभाग द्वारा प्रदेश का अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

शनिवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
जयपुर-39.3 डिग्री
अलवर-41.0 डिग्री
चूरू-41.5 डिग्री
श्रीगंगानगर-42.2 डिग्री
बीकानेर-39.7 डिग्री
फतेहपुर-40. 5 डिग्री
कोटा-42.6 डिग्री
बाड़मेर-41.2 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details