राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan University: यूजी में एडमिशन के लिए कल से और पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए 19 जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - Rajasthan University Admission

राजस्थान विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी (Admission schedule in UG and PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन को लेकर तारीख घोषित कर दी गई है.

Rajasthan University Admission,  Admission schedule declared
राजस्थान विश्वविद्यालय.

By

Published : Jun 16, 2023, 7:52 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यूजी में 17 जून और पीजी के लिए प्रवेश पूर्व परीक्षा के आवेदन 19 जून से किए जा सकेंगे. प्रवेश के लिए 17 जून सुबह 11:00 बजे से विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. छात्र 26 जून रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे.

राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. जिन परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा होता जा रहा है, उनके परिणाम भी जारी किए जा रहे हैं. इस बीच शनिवार से संघटक कॉलेज महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में नए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा रहे हैं. इसी तरह यूनिवर्सिटी के सभी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदक को प्रवेश से पूर्व आयोजित होने वाली प्रवेश पूर्व परीक्षा में प्रविष्ट होना आवश्यक होगा. इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 19 जून से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर किए जा सकते हैं.

पढ़ेंः IAS, RAS और CET की लगेंगी निशुल्क कक्षाएं, राजस्थान यूनिवर्सिटी के 10 हजार, प्रदेश के 5 लाख छात्र इस तरह होंगे लाभान्वित

इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून निर्धारित की गई है. यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेज्यूएट विषयों की सूची, निर्धारित शुल्क का विवरण, परीक्षा की समय सारिणी, प्रवेश पत्र और परीक्षा केन्द्रों की जानकारी यूनिवर्सिटी की साइट पर देखी जा सकती है. उन्होंने बताया कि 6 जुलाई से 13 जुलाई तक परीक्षा की संभावित तारीख निर्धारित की गई है. इसी तरह यूजी पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर स्कीम के तहत नए प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी, जो 26 जून तक चलेगी बता दें कि नई शिक्षा नीति के अनुसार राजस्थान यूनिवर्सिटी के म्यूजिक पाठ्यक्रमों में सैमेस्टर सिस्टम प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत 19 जून को यूनिवर्सिटी एकेडमिक काउंसिल की विशेष बैठक भी आयोजित की जा रही है. वहीं यूनिवर्सिटी सिंडिकेट बैठक 28 जून को निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details