जयपुर.देर रात जयपुर डिस्कॉम (Jaipur DISCOM) में विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश के बाद बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ. डीपीसी के बाद चीफ इंजीनियर व अधीक्षण अभियंता पदों पर प्रमोशन हुआ है और उन्हे नया कार्यभार भी सौंप दिया गया है.
प्रमोशन के बाद अब डीसी अग्रवाल को जयपुर जोन का चीफ इंजीनियर लगाया है. रामावतार शर्मा को प्रमोशन के बाद भी मेटेरियल मैनेजमेंट विंग के चीफ इंजीनियर पद का काम देखेंगे . इसी तरह एक्सईएन पी के गुप्ता को अब कॉमर्शियल विंग के अधीक्षण अभियंता का चार्ज मिला है.
यह भी पढ़ें.LIVE : 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का दूसरा चरण, दोपहर 12 बजे तक 25.68 % मतदान
वहीं, एके सिंघल को वर्किंग अरेंजमेंट में दौसा सर्किल में लगाकर प्राइम पोस्टिंग दी गई है. सिंघल वर्तमान में जेपीडीसी के डीडी-प्रथम में एक्सईएन लगे है. इसके अलावा इन इंजीनियरों को भी मिला प्रमोशन व पोस्टिंग का लाभ जो इस तरह है..
इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी के साथ किया गया है तैनात
- पीके अग्रवाल - अधीक्षण अभियंता, सवाई माधोपुर सर्किल
- बीएल गुप्ता - अधीक्षण अभियंता, एसएमयू विंग
- वीके अग्रवाल - अधीक्षण अभियंता, कोटा सर्किल
- डीके शर्मा - एडिशनल सीई, पीपीएम
- एसपी गुप्ता - एडिशनल सीई, हैडक्वार्टर
- आरके मीना - एडिशनल सीई, भरतपुर जोन
- आरके जीनवाल - एडिशनल सीई क्वालिटी कंट्रोल
- आर के शर्मा - अधीक्षण अभियंता, एमएम विंग -प्रथम
- संजय अग्रवाल - अधीक्षण अभियंता, भरतपुर सर्किल