जयपुर.प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर सोमवार को कोटा और उदयपुर संभाग के 44 नगरीय निकायों और 3 नगर विकास न्यास की कार्यशाला हुई. कार्यशाला में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने स्पष्ट किया कि निवास का पट्टा किसी भी परिवार के लिए एक सुरक्षा की भावना है. पट्टा पारिवारिक बंटवारे, बैंक ऋण आदि के लिए उपयोगी होता है और परिवार की मुस्कान का आधार बनता है.
वहीं, इस बार 10 लाख से ज्यादा पट्टे दिए जाएंगे. पट्टे में किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं होगी. अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए विभिन्न बायलॉज और नियमों का अध्ययन करने और उनमें आवश्यक संशोधन करने का कार्य पूर्व में गठित तीन उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया जा रहा है. संशोधित बायलॉज और नियमों की जानकारी नगरीय निकायों को जल्द उपलब्ध कराई जाएगी.
कोविड-19 के चलते ऑनलाइन होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान...
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोविड-19 (Corona Pandemic) को देखते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान इस बार ऑनलाइन होने की बात कही, साथ ही सभी नगरीय निकायों को कार्यों के निस्तारण के लिए साप्ताहिक और मासिक कैलेंडर बनाने के निर्देश दिए. आवेदक को निर्धारित तिथि पर बुलाकर पट्टा देने और इस कार्य के लिए प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मचारियों को लगाने के निर्देश दिए. धारीवाल ने कहा कि आम नागरिकों के सहयोग के लिए नगर मित्र घर-घर जाकर लोगों को पट्टे की महत्ता के बारे में समझाएंगे और उनका आवेदन करने में सहयोग करेंगे. ऑनलाइन अभियान के लिए यूडीएच सलाहकार जीएस संधू ने सभी नगरीय निकायों को निकाय का फेसबुक पेज, टि्वटर अकाउंट बनाने और समय-समय पर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करने के निर्देश दिए.
पढ़ें :राजस्थान भाजपा में फूटा 22 साल पुराना लेटर बम, अब नेताओं में चल रहा शह-मात का खेल