जयपुर. चौमू कस्बे में अवैध रूप से चल रहे मैरिज गार्डन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. कस्बे में अवैध रूप से चल रहे मैरिज गार्डन को नगर पालिका ने नोटिस जारी कर दिये हैं. नोटिस जारी करके नगर पालिका ने मैरिज गार्डन संचालकों को 7 दिन के भीतर दस्तावेज जमा कराने को कहा है.
बता दें कि, कस्बे में तकरीबन 18 से ज्यादा मैरिज गार्डन हैं. जिनमें से एक भी मैरिज गार्डन के पास फायर एनओसी नहीं है. इस संदर्भ में नगर पालिका पहले भी मैरिज गार्डन को नोटिस जारी कर चुकी है. उसके बाद भी मैरिज गार्डन संचालकों ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया.