राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चौमू में मंदिर भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, मकान बनाकर किया गया था कब्जा - अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

जयपुर जिले के चौमू में सोमवार को प्रशासन ने मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. 2018 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिसमें कहा गया था कि कुछ लोगों ने मंदिर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सोमवार को मंदिर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया  jaipur news  rajasthan news  removed encroachment from temple  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई  चौमू में अतिक्रमण हटाया
मंदिर भूमि से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

By

Published : Jun 8, 2020, 7:24 PM IST

चौमू (जयपुर). रामपुरा डाबड़ी उप तहसील के सेवापुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामपुरा में आज प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. जानकारी के अनुसार गांव के भोमिया जी मंदिर की भूमि पर कुछ लोगों ने मकान बनाकर कब्जा कर रखा था.

2018 में एक याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. जिला कलेक्टर के आदेश पर सोमवार को रामपुरा डाबड़ी उप तहसीलदार संदीप चौधरी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. तकरीबन 5 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.

पढ़ें:ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार

इस दौरान लोगों का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन बाद में समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हरमाड़ा पुलिस जाप्ता भी मौके पर मौजूद रहा. उप तहसीलदार संदीप चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण के लिए अतिक्रमणकारियों को 8 दिन पहले ही नोटिस दे दिया गया था.

अतिक्रमणकारियों को अपना सामान बाहर निकाल लेने के लिए भी कह दिया गया था. ताकि 8 जून को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सके. नोटिस तामील कराने के बाद सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details