आमेर (जयपुर). उपखंड के हरमाड़ा इलाके के पुनाना गांव में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. पुनाना गांव में सवाई चक और सरकारी भूमि पर पिछले कई दिनों से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था.
इसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी लगी हुई थी. इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जिस पर आमेर एसडीएम के निर्देश पर मुंडोता और जालसू नायब तहसीलदार की मौजूदगी में करीब 200 बीघा भूमि पर हुआ अतिक्रमण हटाया गया.
करीब 40 से ज्यादा लोगों ने कच्चे-पक्के मकान बनाकर भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था. बुधवार को प्रशासन ने कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए जेसीबी की मदद से खेतों में खड़ी फसल को भी ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
पढ़ेंःदिल्ली की तर्ज पर नागौर में जनता क्लीनिक खोलने का निर्णय
सरकारी भूमि पर बने कच्चे-पक्के मकानों को भी तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. हरमाड़ा पुलिस के अलावा अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात रहा. मुंडोता नायब तहसीलदार सुमेर सिंह और जालसू नायब तहसीलदार मक्खन लाल मीणा भी मौजूद रहे.