राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरमाड़ा में कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन, 200 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण - जयपुर पुलिस

जयपुर के आमेर में बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर मुंडोता और जालसू नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुनाना गांव से करीब 200 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया गया. इधर जयपुर पुलिस अपराध को रोकने के लिए कॉलोनियों में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा ले रही है और आमजन को जागरुक भी कर रही है.

जयपुर न्यूज, आमेर न्यूज, amer news, jaipur news
प्रशासन ने 200 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

By

Published : Feb 5, 2020, 7:09 PM IST

आमेर (जयपुर). उपखंड के हरमाड़ा इलाके के पुनाना गांव में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. पुनाना गांव में सवाई चक और सरकारी भूमि पर पिछले कई दिनों से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था.

प्रशासन ने 200 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

इसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी लगी हुई थी. इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जिस पर आमेर एसडीएम के निर्देश पर मुंडोता और जालसू नायब तहसीलदार की मौजूदगी में करीब 200 बीघा भूमि पर हुआ अतिक्रमण हटाया गया.

करीब 40 से ज्यादा लोगों ने कच्चे-पक्के मकान बनाकर भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था. बुधवार को प्रशासन ने कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए जेसीबी की मदद से खेतों में खड़ी फसल को भी ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

पढ़ेंःदिल्ली की तर्ज पर नागौर में जनता क्लीनिक खोलने का निर्णय

सरकारी भूमि पर बने कच्चे-पक्के मकानों को भी तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. हरमाड़ा पुलिस के अलावा अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात रहा. मुंडोता नायब तहसीलदार सुमेर सिंह और जालसू नायब तहसीलदार मक्खन लाल मीणा भी मौजूद रहे.

अपराध को रोकने के लिए सुरक्षा का जायजा

जयपुर में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस अब चौकस होती नजर आ रही है. राजधानी के मुरलीपुरा में मासूम से दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ज्यादा सक्रिय हो गई है. इसको लेकर मंगलवार रात को हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सैनी ने पुलिस जाब्ते के साथ हरमाड़ा इलाके की आवासीय कॉलोनियों में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया.

अपराध को रोकने के लिए कॉलेानियों में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा

मंगलवार रात को थानाधिकारी रमेश सैनी तिरुपति निलय, सनसिटी में पहुंचे. जहां उन्होंने मकान मालिकों को बताया, कि किरायेदार रखने से पहले मकान मालिक को किरायेदारों का पुलिस सत्याापन कराना जरूरी है.

पढ़ेंः यूनेस्को महानिदेशक ने हवामहल और परकोटे का किया दौरा, हेरिटेज लोगो का किया अनावरण

थानाधिकारी ने मकान मालिक को किरायेदारों की पूरी जानकारी, मोबाइल नंबर के साथ संबंधित थाना और चौकी प्रभारी को देने के निर्देश दिए हैं. थानाधिकारी ने मकान मालिकों को सभी किरायेदारों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details