जयपुर. जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि त्यौहार पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आयुक्तों को सम्बन्धित निगम क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों और जलाशयों के अलावा आस-पास के क्षेत्र में आवारा पशुओं पर नियंत्रण किया जाएगा. इसके सथ ही साफ-सफाई रखने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं. पुलिस थाना माणक चौक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर, मानसरोवर, वैशालीनगर, सागांनेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक अग्निशमन वाहन मय आवश्यक संसाधनों और उपकरणों के अलावा स्टाफ सहित सुबह से रात्रि तक अवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इन थानों में खड़ी मिलेगी एम्बुलेंस...
नेहरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय को पुलिस थाना माणकचोक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर मानसरोवर, वैशालीनगर, सांगानेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक चिकित्सा वाहन मय आवश्यक उपकरणों, दवाइयों, चिकित्सकों व नर्सिग स्टाफ सहित सुबह से रात्रि तक अवस्थित कराए जाने के लिए निर्देशित किया है. जयपुर जिले के समस्त राजकीय चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सेवाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
संवेदनशील स्थानों पर रहेगी निगरानी...
कलेक्टर ने कहा कि मकर संक्राति पर्व पर कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की माकूल व्यवस्था रखने के लिए उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण को निर्देशित किया गया है. इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी छोटी बड़ी बात से कानून व्यवस्था भंग न होने पाए और सौहार्द बना रहे.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों पर SC की टिप्पणी महत्वपूर्ण और मार्मिक, अंतिम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें : सचिन पायलट