जयपुर.राजधानी में अवैध रूप से चल रहे रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को रोकने में जिम्मेदार अधिकारी नाकाम रहे हैं. कार्रवाई के नाम पर जेडीए से लेकर नगर निगम तक सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. जेडीए ने 68 रेस्टोरेंट्स को नोटिस भेज रखा है इनमें से 57 के जवाब आए हैं जिनकी जांच कराई जा रही है. वहीं निगम प्रशासन मान्यता का हवाला देकर कार्रवाई से बच रहा है.
बता दें कि शुक्रवार सुबह नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर काफ्का रूफटॉप रेस्टोरेंट में आग लगी, गैस सिलेंडर तक ब्लास्ट हुआ. गनीमत रही कि वहां कोई मौजूद नहीं था. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. लोगों की सुरक्षा के नाम पर कई बार रूफटॉप रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई की बात उठी, संचालकों को नोटिस भी दिए गए. लेकिन संचालकों के ऊंचे रसूख के आगे अफसर चुप होकर बैठ गए.
हालांकि, स्वायत्त शासन विभाग ने 12 जनवरी 2018 को जेडीए और नगर निगम को पत्र लिखकर अवैध रूप टॉप रेस्टोरेंट्स, बार और डिस्कोथेक पर राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. लेकिन जेडीए और निगम प्रशासन की कार्रवाई महज नोटिस तक सिमट कर रह गई है. जेडीए की ओर से अब तक 68 रूफटॉप रेस्टोरेंट को नोटिस दिए गए. लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई एक नाम भी सामने नहीं आता.