जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में कारों की सप्लाई का काम करने वाले आदित्य जैन पर शार्प शूटर से हमला कराने वाले मुंबई के डॉन कमलेश शिंदे का प्यार एक तरफा नहीं था बल्कि आदित्य की पत्नी शेफाली भी चोरी-छिपे कमलेश शिंदे से मिला करती. पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी कमलेश शिंदे और शार्प शूटर सावन से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है.
डॉन कमलेश शिंदे का दिल आदित्य की पत्नी शेफाली पर मुंबई में ही आ गया था. यहीं कमलेश और शेफाली आदित्य से छुपकर मिला करते थे. जब आदित्य को इस बात का पता चला तो वह मुंबई से अपना काम छोड़कर अपनी पत्नी और परिवार के साथ जयपुर शिफ्ट हो गया था.
मुंबई से जयपुर शिफ्ट होने के बाद आदित्य ने अपनी पत्नी शेफाली का मोबाइल भी खुद ले लिया और उसका सिम कार्ड बंद करवा दिया. डॉन कमलेश शिंदे ने जब शेफाली से बात करने का प्रयास किया मोबाइल बंद आया. इसके बाद शिंदे ने जयपुर में रह रहे आदित्य के घर के बारे में जानकारी जुटाई और शेफाली से मिलने जयपुर पहुंच गया.
शेफाली से मिलकर उसको एक नया मोबाइल फोन दिया और वापस फ्लाइट से मुंबई लौट आया. उसके बाद वह शेफाली से मोबाइल पर बात करने लगा और शेफाली भी अपने पति आदित्य के काम पर जाने के बाद मोबाइल पर शिंदे से बात करती थी.
डॉन दिन में आता रात में जाता
डॉन कमलेश शिंदे अपनी प्रेमिका शेफाली से मिलने मुंबई से सुबह की फ्लाइट पकड़ कर जयपुर आता था उसके बाद वह आदित्य के घर के आस-पास ही किसी जगह पर शेफाली को मिलने के लिए बुलाता. शेफाली भी अपने पति को बिना बताए चोरी-छिपे शिंदे से मिलने के लिए जाती थी.
ये भी पढ़ें:जयपुर में ACB की कार्रवाई, लेबर कमिश्नर 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार...रिश्वत राशि देने वाले भी गिरफ्तार
शिंदे देर शाम की फ्लाइट पकड़कर जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हो जाता. इस प्रकार से शिंदे चार से पांच बार मुंबई से जयपुर आकर शेफाली से मुलाकात कर चुका था. एक बार जब शेफाली अपने रिश्तेदारों से मिलने अहमदाबाद गई तो उसने शिंदे को फोन पर अपने अहमदाबाद होने की जानकारी दी. इसके बाद