राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसओजी ADG ने ऑडियो क्लिप जांच के लिए गठित की 8 सदस्यीय टीम - ऑडियो क्लिप की जांच

राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच के लिए एक 8 सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसओजी के अलावा एटीएस, सीआईडी सीबी और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी को शामिल किया गया है.

horse trading case, MLA purchase case
ऑडियो क्लिप जांच के लिए गठित हुई 8 सदस्यीय टीम

By

Published : Jul 19, 2020, 3:13 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 3:18 AM IST

जयपुर.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच के लिए एक 8 स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसओजी के अलावा एटीएस, सीआईडी सीबी और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी को शामिल किया गया है. इस स्पेशल टीम की कमान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को सौंपी गई है. एसपी विकास शर्मा की सुपर विजन में ही शुक्रवार को एसओजी की एक टीम मानेसर पहुंची थी.

विकास शर्मा के अलावा इस टीम में एटीएस के एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव, सीआईडी सीबी के एडिशनल एसपी जगदीश व्यास, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी कमल सिंह, एटीएस के डीवाईएसपी मनीष शर्मा, सीआईडी सीबी के पुलिस निरीक्षक कैलाश जिंदल, एटीएस के पुलिस निरीक्षक सुमन कविया और एटीएस के पुलिस निरीक्षक रमेश पारीक को शामिल किया गया है. इसके साथ ही टीम को पूरे प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करने और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एक बार फिर राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर अपने पास बहुमत होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने 102 विधायकों के सूची भी राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपी है. माना जा रहा है कि जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:LIVE Update : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टैपिंग मामले को लेकर मांगी रिपोर्ट

माना जा रहा है कि जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है. बता दें कि राजस्थान में कई दिनों से कांग्रेस सरकार को लेकर सियासी घमासान चल रहा है. गहलोत सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को लेकर कई बार कह चुके हैं कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बीजेपी के बहकावे में आकर 8 करोड़ जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 19, 2020, 3:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details