राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः ADG बीजू जॉर्ज जोसफ दूदू दौरे पर पहुंचे, कहा- ग्रामीण क्षेत्र में अब निर्भया स्क्वायड टीम का होगा गठन - निर्भया स्क्वायड टीम का होगा गठन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ राजधानी के दूदू दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने दूदू थाने का वार्षिक औपचारिक निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने सीएलजी सदस्य और आमजन से वन-टू-वन संवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनी.

बीजू जॉर्ज जोसफ पहुंचे दूदू,  Biju George Joseph reached Dudu
ADG बीजू जॉर्ज जोसफ दूदू दौरे पर पहुंचे

By

Published : Feb 14, 2021, 3:55 PM IST

दूदू (जयपुर).अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ राजधानी के दूदू दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने दूदू थाने का वार्षिक औपचारिक निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने सीएलजी सदस्य और आमजन से वन-टू-वन संवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान एडवोकेट ताज मोहम्मद ADG के सामने जीवीके की लापरवाही को लेकर शिकायत की. लोगों ने GVK की लापरवाही से होने वाले हादसों में कमी लानी की बात की.

ADG बीजू जॉर्ज जोसफ दूदू दौरे पर पहुंचे

वहीं, ग्रामीणों ने ADG ओर ग्रामीण एसपी के दूदू सीआई जोगेंद्र राठौड़ की टीम की तारीफ से की गई. इस दौरान एडीए ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है. अपेक्षाओं के अनुरूप पुलिस की कार्यशैली में बदलाव के लिए भी सहयोग जरूरी है.

पढ़ेंःलापरवाही का टीका! दो माह के बच्चे की मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रामीण में निर्भया स्क्वायड टीम का गठन किया जाएगा. जो अस्पतालों और स्कूलों के बाहर तैनात रहेंगे. जिससे मनचलों पर लगाम लग सकेगी और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कमी आएगी. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा की ओर से किए गए कार्यों को लेकर ADG ने तारीफ की.

इससे पूर्व ADG को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा, दूदू ASP ज्ञानप्रकाश नवल, दूदू सीओ विजय सेहरा, सीआई जोगेंद्र सिंह राठौड़, एडवोकेट ताज महोम्मद रंगरेज, कैलाशा जाट, पुरुषोत्तम स्वामी समेत कई पुलिसकर्मी और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details