राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांड की टक्कर से मौत पर नगर निगम पर लगाया 5 लाख रुपए का हर्जाना - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

अतिरिक्त जिला न्यायालय क्रम तीन ने सांड की टक्कर से व्यक्ति की मौत के मामले में नगर निगम जयपुर और मानसरोवर जोन पर हर्जाना लगाया है.

Additional District Court No 3,  imposed a compensation of Rs 5 lakh
सांड की टक्कर से मौत पर नगर निगम पर लगाया 5 लाख रुपए का हर्जाना.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 8:51 PM IST

जयपुर.अतिरिक्त जिला न्यायालय क्रम-3 जयपुर जिला ने सांड की टक्कर से व्यक्ति की मौत के मामले में नगर निगम, जयपुर और मानसरोवर जोन पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. अदालत ने नगर निगम को यह भी आदेश दिए हैं कि वह हर्जाना राशि पर दावा पेश करने की तिथि से छह फीसदी ब्याज भी मृतक के आश्रितों को अदा करे. अदालत ने यह आदेश ऋषि देवी व अन्य की ओर से दायर दावे पर सुनवाई करते हुए दिए.

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मामले में सांड की टक्कर से रोड पर जा रहे बलवंत राज की मौत हुई है. उस सांड को सड़क पर घूमने से रोकने का दायित्व नगर निगम का था, लेकिन निगम अपने दायित्व की पूर्ति करने में असफल रहा है. गाय, कुत्तों आदि आवारा पशुओं के टक्कर मारने से दुर्घटना होने की खबरें आए दिन प्रकाशित होती रहती हैं. दावे में अधिवक्ता अनूप पारीक ने अदालत को बताया कि 23 सितंबर 2015 को दावाकर्ता के पति व पिता बलवंत राज मानसरोवर जा रहे थे. उस दौरान सड़क पर एक सांड दौड़ता हुआ आया और बलवंत राज को टक्कर मारकर घायल कर दिया. इस पर उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.

पढ़ेंः Jaipur Court news : ज्यादा टोल वसूला, टाटियावास टोल प्लाजा पर 35 हजार रुपए हर्जाना

दावे में कहा गया कि दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों की ओर से नगर निगम को दी गई थी, लेकिन निगम ने न तो उनके इलाज का कोई प्रयास किया और न ही सांड को पकड़ा. इलाज के दौरान वादी के करीब 2 लाख 28 हजार रुपए खर्च हुए. इसके अलावा प्रार्थी के कोई पुत्र नहीं होने के चलते उसे भविष्य में अपनी देखभाल करने के लिए केयर टेकर की नियुक्ति करनी पड़ेगी. ऐसे में उसे नगर निगम से हर्जाना दिलाया जाए. वहीं नगर निगम की ओर से कहा गया कि दावाकर्ता ने सांड की टक्कर से मौत को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं किए हैं. इसके अलावा निगम शिकायत पर आवारा पशुओं को पकड़ता है, इसलिए दावे को खारिज किया जाए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने नगर निगम पर हर्जना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details