जयपुर.अतिरिक्त जिला न्यायालय क्रम-3 जयपुर जिला ने सांड की टक्कर से व्यक्ति की मौत के मामले में नगर निगम, जयपुर और मानसरोवर जोन पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. अदालत ने नगर निगम को यह भी आदेश दिए हैं कि वह हर्जाना राशि पर दावा पेश करने की तिथि से छह फीसदी ब्याज भी मृतक के आश्रितों को अदा करे. अदालत ने यह आदेश ऋषि देवी व अन्य की ओर से दायर दावे पर सुनवाई करते हुए दिए.
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मामले में सांड की टक्कर से रोड पर जा रहे बलवंत राज की मौत हुई है. उस सांड को सड़क पर घूमने से रोकने का दायित्व नगर निगम का था, लेकिन निगम अपने दायित्व की पूर्ति करने में असफल रहा है. गाय, कुत्तों आदि आवारा पशुओं के टक्कर मारने से दुर्घटना होने की खबरें आए दिन प्रकाशित होती रहती हैं. दावे में अधिवक्ता अनूप पारीक ने अदालत को बताया कि 23 सितंबर 2015 को दावाकर्ता के पति व पिता बलवंत राज मानसरोवर जा रहे थे. उस दौरान सड़क पर एक सांड दौड़ता हुआ आया और बलवंत राज को टक्कर मारकर घायल कर दिया. इस पर उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.