राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : आदर्श नगर से रफीक खान ने लगातार दूसरी बार दर्ज की जीत, कही ये बड़ी बात

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 6:58 AM IST

Adarsh nagar, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023, आदर्श नगर विधानसभा सीट पर एक बार फिर जीत दर्ज करने वाले रफीक खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस चुनाव को साम्प्रदायिक बनाया गया, लेकिन जनता की समझदारी ने उन्हें जीताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रफीक खान से खास बातचीत

जयपुर. आदर्श नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला बताया जा रहा था, लेकिन कांग्रेस के रफीक खान ने यहां 14073 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के रवि नैय्यर को हराते हुए लगातार दूसरी बार आदर्श नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया.

आदर्श नगर से 2018 विधानसभा चुनाव से भी बड़ी जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के रफीक खान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आदर्श नगर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच क्लोज फाइट का तो मतलब ही नहीं था. ये सिर्फ एक हवा फैलाई गई थी. उन्होंने अपनी जीत का क्रेडिट कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में सांप्रदायिकता का जहर फैलाया गया. इस तरह से इलेक्शन लड़ा, जैसे ये इलेक्शन नहीं बल्कि संप्रदायों में बंटवारा हो रहा हो, लेकिन उनके क्षेत्र की जनता समझदार है. 36 कौमों ने उन्हें वोट किया.

उन्होंने कहा कि 2018 में भी आदर्श नगर की जनता ने उन्हें चुना था. बीते 5 सालों में आदर्श नगर में इतना काम किया गया, जो 70 साल में नहीं हुआ, लेकिन फिर भी जो काम रह गए उनको भी अब पूरा करेंगे. इसके अलावा जवाहर नगर कच्ची बस्ती का पुनर्वास करना है. आगरा रोड इकोलॉजिकल में आबादी बस चुकी है, उन्हें वहां से निकालना है. ऐसे ही बहुत सारे काम है जो करने हैं. विश्वास है कि ये काम अगले 5 साल में कर पाएंगे.

पढ़ें :Jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: जयपुर की 19 में से 12 पर बीजेपी और 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, प्रचंड बहुमत से जीती दीया कुमारी

अंत भला तो सब भला : वहीं, चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में जा चुके कांग्रेस के नेताओं को मान-मनोव्वल कर पार्टी के पक्ष में बैठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब परिवार में साथ चलते हैं तो कुछ नाराजगी या गलतफहमियां हो जाती हैं, लेकिन कह सकते हैं कि अंत भला तो सब भला. सभी ने एक जाजम पर आकर चुनाव लड़ा और मजबूती से चुनाव लड़ते हुए जीत भी दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details