राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 लाख निवेशकों के 8000 करोड़ का गबन, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव घोटाले में आरोपी को SOG ने पकड़ा - कंपनियों को दिया 130 करोड़ का लोन

बहुचर्चित आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले के एक आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. वह सोसायटी के संचालक मुकेश मोदी की कंपनी में निदेशक और शेयर होल्डर था.

Adarsh Credit Cooperative Society Scam
आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव घोटाले में आरोपी को SOG ने पकड़ा

By

Published : Jul 12, 2023, 10:19 PM IST

जयपुर. 28 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 10 लाख निवेशकों के 8000 करोड़ के गबन के मामले में एसओजी ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वह आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालक मुकेश मोदी की एक कंपनी में निदेशक और शेयर होल्डर था.

एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी द्वारा किए गए गबन के मामले में आरोपी उदयपुर के हिरण मगरी, सेक्टर-5 निवासी पारस बोलिया को गिरफ्तार किया गया है. आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा भारत के 28 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में सोसायटी की 806 शाखाएं खोली गई थी. इनमें करीब 10 लाख निवेशकों द्वारा जमा करवाए गए तकरीबन 8000 करोड़ रुपए की जमा पूंजी का गबन किया गया था.

पढ़ें :आदर्श क्रेडिट घोटाले के आरोपियों ने मांगी डिफॉल्ट बेल, फैसला सुरक्षित

संचालक सहित 15 आरोपी हो चुके गिरफ्तार : एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में एसओजी ने साल 2018 में एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज कर संचालक मुकेश कुमार मोदी सहित 15 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जा चुका है. अनुसंधान में सामने आया कि सोसायटी के संचालकों द्वारा पारस बोलिया तथा उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम से बनाई गई कंपनियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र करते हुए करोड़ों रुपए का ऋण वापस नहीं करने के उद्देश्य से दिया गया था.

आरोपी की कंपनियों को दिया 130 करोड़ का लोन : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी पारस बोलिया की कंपनियों नाकोड़ा बिल्ड स्ट्रक्चर प्रा.लि., वायु बिल्ड टैंक प्रा.लि., वासु इन्फ्रा स्काई प्रा.लि., विनायक बिल्ड क्रिएशन को आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा करीब 130 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया. जिसका आपराधिक दुर्विनियोग किया गया. आदर्श सोसायटी के संचालक मुकेश मोदी की कंपनी वायु बिल्डटैक में आरोपी पारस बोलिया निदेशक एवं शेयर होल्डर रहा है. एसओजी की विशेष टीम द्वारा पारस बोलिया को उदयपुर से दस्तयाब किया गया. प्रकरण में अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details