जयपुर.27 जून से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के सत्र में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़ी धोखाधड़ी का मामला भी सदन में गूंजेगा. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि वो विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर इस सोसायटी के पीड़ित निवेशकों की मांग उठाएंगे और इन्हें न्याय दिलवाने में हर संभव कोशिश करेंगे.
विधानसभा में गूंजेगा, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी धोखाधड़ी का मामलाः लाहोटी - जयपुर
बीजेपी विधायक अशोक लोहाटी, 27 जून से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के सत्र में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़ी धोखाधड़ी का मामला सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो प्रदेशभर में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.
गुरुवार को मानसरोवर में विधायक अशोक लाहोटी ने सोसायटी के सैकड़ों पीड़ितों की बैठक ली और इस दौरान आश्वासन दिया कि अपने स्तर पर वह सरकार तक ना केवल बात पहुंचाएंगे, बल्कि इस बात को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी दबाव बनाएगी कि सरकार सोसायटी की संपत्तियों को जब्त कर निवेशकों को सूचीबद्ध करने के साथ ही जब्त संपत्ति को बेचकर निवेशकों को उनका पैसा लौटाए.
अशोक लाहोटी ने बताया कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में लगभग 9000 करोड़ रुपए जमा कराए गए थे, जो बढ़कर 14000 करोड़ पर हो चुके हैं और हजारों की संख्या में इसके निवेशक पीड़ित हैं. लाहोटी ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो प्रदेशभर में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.