जयपुर. बॉलीवुड सुपर स्टार संजय दत्त आज रविवार को राजधानी जयपुर पहुंचे. संजय दत्त लेपर्ड सफारी के लिए रविवार शाम को झालाना जंगल (Sanjay Dutt did Leopard Safari) पहुंचे. अभिनेता संजय दत्त ने झालाना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया. इस दौरान लेपर्ड की साइटिंग कर वह काफी रोमांचित दिखे और कहा कि वन्यजीवों को बचाना बहुत जरूरी है.
झालाना जंगल पहुंचते ही संजय दत्त को दो लेपर्ड एक साथ नजर आए. मेल लेपर्ड बहादुर और फीमेल लेपर्ड नथवाली को देख संजय दत्त काफी रोमांचित हो गए. फिल्म वितरक राज बंसल, रेंजर जनेश्वर चौधरी, फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह शेखावत, लेपर्ड एक्सपर्ट धीरेंद्र गोधा और धीरज कपूर भी साथ मौजूद रहे. अभिनेता संजय दत्त लेपर्ड सफारी भ्रमण के दौरान लेपर्ड साइटिंग देखकर रोमांचित हुए.
पढ़ें.नंदेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे पहुंचा बाघिन ST-14 का शावक, वन विभाग की टीम पहुंची...देखने के लिए जुटी भीड़
जंगल में लेपर्ड्स की अठखेलियां देखकर वह काफी खुश हुए. लेपर्ड रिजर्व के सबसे ऊंचे पॉइंट 'शिकार होदी' का भी उन्होंने भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल का शानदार नजारा देखकर उन्होंने उसकी तारीफ भी की. जंगल के बीच गुजारे खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया. संजय दत्त कहा कि शहर के बीचोबीच इतना खूबसूरत घना जंगल बसा हुआ है जो कि काफी अद्भुत नजारा है.
अभिनेता संजय दत्त ने झालाना जंगल में की लेपर्ड सफारी... उन्होंने आगे कहा कि जयपुर वाले खुशकिस्मत हैं कि उनके पास झालाना जैसा जंगल हैं. इससे अलावा सिर्फ साउथ अफ्रीका में ही ऐसी जंगल सफारी देखी है, जहां पर दिन में लेपर्ड नजर आया था. संजय दत्त ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर कहा कि हमें इन जानवरों की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और सरकारों को भी वन्यजीवों को लेकर बजट आवंटन के दौरान काफी संवेदनशील होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ हमारा देश ऐसा है, जहां जंगल में टाइगर नजर आता है.
बॉलीवुड स्टार ने झालाना के छोटे से जंगल में पैंथर कंजरवेशन की तारीफ की और कंजरवेशन और एंटी पोचिंग पर जोर देने की बात कही. संजय दत्त ने रणथंभौर की भी तारीफ की. झालाना लेपर्ड रिजर्व में पर्यटकों ने अभिनेता संजय दत्त के साथ सेल्फी और फोटोग्राफ्स भी ली. संजय दत्त ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को इस विजिट के लिए धन्यवाद दिया.