जयपुर. चिकित्सा विभाग में ज्वाइनिंग नहीं लेने वाले चिकित्सकों की नौकरी अब खतरे में है. ऐसे में अब अगर 7 जनवरी तक चिकित्सकों को ज्वाइनिंग का मौका दिया गया है. अगर इस तारीख तक ज्वाइनिंग नहीं करते हैं तो चिकित्सकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके लिए विभाग के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा ने सभी प्राचार्य, सीएमएचओ, पीएमओ को पत्र लिखा है.
राजस्थान में 2 हजार नए चिकित्सकों की भर्ती हुई है और भर्ती के बाद इसकी जो फाइनल सूची है वो राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर 17 दिसंबर को ये तोहफा दिया गया था. जिसके तहत अलग-अलग जगहों पर डॉक्टरों को ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए थे लेकिन अफसोस अभी तक कई चिकित्सकों ने अपनी ज्वाइनिंग नहीं ली है. ऐसे में कोरोना की स्थिति को देखते हुए दो बार ज्वाइनिंग की तिथि भी बढ़ा दी गई है और अब 7 जनवरी को अंतिम तिथि दी गई है.