जयपुर.त्योहारी सीजन को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश के बाद राजधानी जयपुर में मिलावट को रोकने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
बता दें कि चिकित्सा मंत्री ने निर्देश दिए थे कि त्योहारी सीजन में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जाए. जिसके बाद मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं चिकित्सा विभाग ने राजस्थानी के मुहाना मंडी में छापेमारी की. इस मौके पर चिकित्सा विभाग ने करीब 3678 किलो मिलावटी सॉस जब्त किया. साथ ही मौके पर से सैंपल भी एकत्रित किए.
चिकित्सा विभाग ने मिलावट को रोकने के लिए की कार्रवाई यह भी पढे़ं. फसल बीमा को लेकर खराबे के पैमाने पर केन्द्र सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में पेश किया जवाब
वहीं विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहाना मंडी स्थित आकांक्षा एंटरप्राइजेज में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां सड़े-गले कद्दू में कलर मिलाकर सॉस तैयार किया जा रहा था. वहीं टीम ने मौके से 500 किलो कद्दू भी नष्ट करवाए. जयपुर सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा के निर्देश में भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
यहां डुप्लीकेट घी को ब्रांडेड बताकर बेचा जा रहा था. चिकित्सा विभाग की टीम ने हरमाड़ा पुलिस थाने के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
यह भी पढे़ं. जयपुर: आदर्श नगर के 105 फुट रावण का हुआ दहन, राज्यपाल कलराज मिश्र भी रहे मौजूद
साथ ही सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हरमाड़ा क्षेत्र में कृष्णा ब्रांड घी के डुप्लीकेट टिन तैयार करके बाजार में बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर चिकित्सा विभाग की टीम ने मुकेश गुर्जर और छोटे लाल मीणा को डुप्लीकेट घी के नौ टिन के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही इन पर एफआईआर दर्ज की.