राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शुध्द के लिए युध्द अभियान: चिकित्सा विभाग की कार्रवाई में 3678 किलो मिलावटी सॉस जब्त - 3678 किलो मिलावटी सॉस जब्त

जयपुर में त्योहारी सीजन पर चिकित्सा विभाग ने मिलावट को रोकने के लिए कार्रवाई की. जिसके तहत चिकित्सा विभाग ने एक खाद्य कंपनी से करीब 3678 किलो मिलावटी सॉस जब्त किया है. साथ ही विभाग ने 500 किलो खराब कद्दू भी नष्ट करवाए, जिससे सॅास बनाया जा रहा था.

jaipur news, medical department in jaipur, जयपुर न्यूज, चिकित्सा विभाग

By

Published : Oct 9, 2019, 2:45 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 3:20 AM IST

जयपुर.त्योहारी सीजन को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश के बाद राजधानी जयपुर में मिलावट को रोकने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

बता दें कि चिकित्सा मंत्री ने निर्देश दिए थे कि त्योहारी सीजन में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जाए. जिसके बाद मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं चिकित्सा विभाग ने राजस्थानी के मुहाना मंडी में छापेमारी की. इस मौके पर चिकित्सा विभाग ने करीब 3678 किलो मिलावटी सॉस जब्त किया. साथ ही मौके पर से सैंपल भी एकत्रित किए.

चिकित्सा विभाग ने मिलावट को रोकने के लिए की कार्रवाई

यह भी पढे़ं. फसल बीमा को लेकर खराबे के पैमाने पर केन्द्र सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में पेश किया जवाब

वहीं विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहाना मंडी स्थित आकांक्षा एंटरप्राइजेज में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां सड़े-गले कद्दू में कलर मिलाकर सॉस तैयार किया जा रहा था. वहीं टीम ने मौके से 500 किलो कद्दू भी नष्ट करवाए. जयपुर सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा के निर्देश में भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यहां डुप्लीकेट घी को ब्रांडेड बताकर बेचा जा रहा था. चिकित्सा विभाग की टीम ने हरमाड़ा पुलिस थाने के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

यह भी पढे़ं. जयपुर: आदर्श नगर के 105 फुट रावण का हुआ दहन, राज्यपाल कलराज मिश्र भी रहे मौजूद

साथ ही सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हरमाड़ा क्षेत्र में कृष्णा ब्रांड घी के डुप्लीकेट टिन तैयार करके बाजार में बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर चिकित्सा विभाग की टीम ने मुकेश गुर्जर और छोटे लाल मीणा को डुप्लीकेट घी के नौ टिन के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही इन पर एफआईआर दर्ज की.

Last Updated : Oct 9, 2019, 3:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details