जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी के अशोक नगर थानाधिकारी राजवीर सिंह को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया गया है, जबकि अशोक नगर के ही एसीपी राजेंद्र कुमार रावत को डीजीपी उमेश मिश्रा ने एपीओ किया है. एसीपी रावत को पुलिस मुख्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को दो पुलिस अधिकारियों पर एक्शन लिया है. एक आदेश में डीजीपी उमेश मिश्रा ने अशोक नगर एसीपी (आरपीएस) राजेंद्र कुमार रावत को प्रशासकीय आधार पर अग्रिम आदेश तक पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा (एपीओ) रखा है. इन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह एक अन्य आदेश में अशोक नगर थानाधिकारी राजवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
पढे़ं. एनईबी थाने के एसएचओ राजेश वर्मा को किया निलंबित, यह है मामला
कार्रवाई का कारण स्पष्ट नहीं : आईजी (सतर्कता) परम ज्योति की ओर से जारी इस आदेश में बताया गया है कि राजवीर सिंह के खिलाफ गंभीर आरोपों को लेकर विभागीय जांच प्रस्तावित हैं, इसलिए डीजीपी के निर्देश पर राजवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. आधिकारिक रूप से इन दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि सीआई राजवीर सिंह के खिलाफ सतर्कता में शिकायत पहुंची थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने यह कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सीआई रिजर्व पुलिस लाइन में देंगे हाजिरी :आईजी (सतर्कता) की ओर से जारी इस आदेश में सीआई राजवीर सिंह का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन, जयपुर आयुक्तालय किया गया है. निलंबन अवधि में इन्हें आधा वेतन और उस पर देय महंगाई भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा.