जयपुर.राजस्थान में अवैध खनन माफिया पर भजनलाल सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है. जिलों में कलेक्टर की मॉनिटरिंग में हुई कार्रवाई में पहले दिन 100 से अधिक वाहन और 300 टन से ज्यादा बजरी व अन्य खनिजों के स्टॉक जब्त किए गए. अवैध खनन में लगी कई बड़ी मशीनरी जैसे जेसीबी, ट्रक और ट्रोले भी जब्त किए गए हैं. यह कार्रवाई 31 जनवरी तक जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चार दिन पहले ही अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके चलते प्रदेश में अवैध खनन के लिए चर्चित स्थानों पर कलक्टरों की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स ने कार्रवाई शुरू की. खान विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस और वन विभाग के संयुक्त दलों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इसकी प्रदेश स्तर पर खान सचिव आनंदी ने मॉनिटरिंग की.
पढ़ें:बीजेपी ने राजस्थान में अवैध खनन की सीबीआई जांच कराने की मांग की
बजरी के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त:जयपुर टीम ने जयपुर और दूदू के सांगानेर, फागी, रायसर, बासड़ी में कार्रवाई की. जहां 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एक्सेलेटर मशीन जब्त कर थाने को सौंपी गई. टोंक के उनियारा मोड़ पर 160 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया गया. एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त की गई है.
पत्थर के खनन पर भी कार्रवाई: टास्क फोर्स ने झुंझुनूं में 4 डंपर, एक ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त की है. जबकि दौसा में 6 वाहन जब्त किए गए. इसमें 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी और 4 मेसेनरी स्टोन का परिवहन करते हुए वाहन जब्त किए गए हैं. परबतसर में एक जेसीबी और एक ट्रक जब्त किया गया. गोटन में एक डंपर व थांवला में एक जेसीबी और 5 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं.