राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Action against illegal mining: अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन, 330 आरोपी गिरफ्तार - 330 लोगों को गिरफ्तार किया

प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. प्रदेशभर में अवैध खनन के 397 मामले दर्ज कर 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Action against illegal mining, 397 cases filed and 330 accused arrested
Action against illegal mining: अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन, 330 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2023, 11:06 PM IST

जयपुर.अवैध खनन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत अवैध खनन के साथ ही अवैध खनन सामग्री के परिवहन और भंडारण करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. इस दौरान 397 मामले दर्ज करते हुए 330 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 633 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 273 डंपर, ट्रक, 15 एचईएमएम मशीनों को भी जब्त किया है. जबकि 7472 टन अवैध खनन सामग्री को भी जब्त किया गया है.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ एक दिन के इस अभियान के लिए सभी रेंज आईजी और पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिए गए थे. राजस्थान भर में यह कार्रवाई की गई है. डीजीपी मिश्रा ने बताया कि जोधपुर रेंज 6 जिलों में 8 FIR दर्ज की गई. 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि 50 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए हैं. 434 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है.

पढ़ेंःDholpur Illegal Mining:कार्रवाई के दौरान 9 माफिया गिरफ्तार,पत्थर-बजरी से भरी 6 ट्रॉलियां भी जब्त

इसी प्रकार भरतपुर रेंज के चार जिलों में 75 मामले दर्ज किए गए और 53 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 150 से ज्यादा वाहन और अवैध खनन के काम आने वाली भारी मशीनरी जब्त की गई है. इसके साथ ही 1965 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है. वहीं, अजमेर रेंज के तीन जिलों में 142 FIR दर्ज की गई और 121 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कोटा रेंज में 38 मामले दर्ज करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां करीब 100 वाहन जब्त किए गए हैं और 663 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है.

पढ़ेंःअवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो माफिया गिरफ्तार,दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद

डीजीपी मिश्रा के अनुसार, बीकानेर रेंज में अवैध खनन के खिलाफ तीन FIR दर्ज कर 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. करीब 140 वाहन जब्त किए गए हैं. उदयपुर रेंज के जिलों में 12 FIR दर्ज कर 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जबकि 80 से ज्यादा वाहन और बड़ी संख्या में भारी मशीनरी जब्त की गई है. यहां करीब 400 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है. डीजीपी मिश्रा के अनुसार, जयपुर रेंज के जिलों में 119 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. करीब 180 वाहन और करीब 1600 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details