उदयपुर.प्रदेश में बढ़ते हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के मामलों को देखते हुए पुलिस ने इन्हें फॉलो करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. उदयपुर के भी दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए लोग हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गैंगस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर रहे थे. इस मामले के बाद से ही पुलिस लगातार सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर अपनी निगाह बनाए हुए है.
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को फॉलो करने वालों पर कार्रवाई: सोशल मीडिया के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को उदयपुर के गोगुंदा इलाके में फॉलो करने वाले 5 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था. ये सभी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर फॉलो किया करते थे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस के आईटी सेल अधिकारी इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं.