जयपुर.राजधानी जयपुर मेंJDA के प्रवर्तन दस्ते द्वारा बुधवार को भी इकई इलाकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही. जेडीए को काफी समय से सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कई अतिक्रमण बुधवार को ध्वस्त किए है. जेडीए के मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 5 क्षेत्र के ग्राम देवरी में सुलताननगर और गुर्जर की थड़ी इलाके में खसरा नंबर 31 और 32 की सरकारी भूमि पर टीनशेडनुमा कोठारी कोठारी और अन्य अतिक्रमण कर लिए गए थे.
सूचना मिलने पर प्रवर्तन दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. बता दें कि जेडीए इन दिनों एक्शन में नजर आ रहा है. लगातार अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में कई जगह पर सरकारी जमीन पर भी कॉलोनी बसाने के प्रयास किए जा रहे थे जिन पर अब जेडीए कार्रवाई कर रहा है.