जयपुर. राजस्थान में पुलिस ने एक बार फिर सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दो दिन में 9 हजार से ज्यादा बदमाशों को हवालात में पहुंचाया है. इसके लिए 18 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी और उन्हें धर दबोचा. प्रदेशभर में सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर शनिवार और रविवार को डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान प्रदेशभर में दो दिन में 9,122 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इस एरिया डोमिनेशन कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार, अवैध खनन में शामिल वाहन व सामग्री और अवैध विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं.
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेशभर में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने कार्रवाई की मॉनिटरिंग की और स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई. एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि शनिवार अल सुबह से रविवार तक चलाए गए अभियान में 18,387 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 4,753 टीमों का गठन कर बदमाशों के 15,972 ठिकानों पर दबिश दी गई है. दो दिन चले इस अभियान में 9,122 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.