जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए दो टीमों को फिर दौड़ाया. जिन्होंने रामगढ़ बांध में आ रहे 5 मकानों और 360 फीट बाउंड्री वॉल के अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
जोन 13 में रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अचरोल में बने एक रिसॉर्ट की बाउंड्री वॉल को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. जहां 30 फीट की लंबी बाउंड्री वॉल और रिसोर्ट के पीछे 300 फीट लंबी बाउंड्री वॉल को हटाया गया. इसी तरह गांव कुशलपुरा में एक मकान, दो झोपड़ी, गांव देव का हरमाड़ा में दो बाथरूम और दो बाउंड्री वॉल और सुंदर का बाग में धर्म कांटे के पास 30 फीट लंबी बाउंड्री वॉल के अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया.