राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विजेंद्र सिंह हत्याकांडः.पांच महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पांच हजार रुपए का था इनाम - 14 accused of murder arrested

पिछले साल नवंबर में सामने आए विजेंद्र सिंह हत्याकांड में 5 माह से फरार चल रहे इनामी आरोपी अजय सिंह निटूटी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Accused of Vijendra Singh murder case arrested by Jaipur Police
विजेंद्र सिंह हत्याकांडः.पांच महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पांच हजार रुपए का था इनाम

By

Published : Apr 5, 2023, 7:55 PM IST

जयपुर.विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड में पांच महीने से फरार चल रहे आरोपी अजय सिंह निटूटी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. उस पर 5000 रुपए का इनाम था. अजय सिंह की पुलिस को कई और मुकदमों में भी तलाश थी. अब तक विजेंद्र सिंह हत्याकांड में 14 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड के आरोपी अजय सिंह को पुलिस की टीम ने बारां जिले के अंता से हिरासत में लिया है. हत्याकांड में उसकी संलिप्तता साबित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बीते साल 9 नवंबर को विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी पर निर्माण विहार में फायरिंग और सरिए, लाठी, चाकू और तलवार से हमला हुआ था. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए विजेंद्र को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. एसएमएस में उसकी मौत हो गई थी. विजेंद्र सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह की रिपोर्ट पर करधनी थाने में मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ेंःChittorgarh Crime News: प्रेम कंवर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 हजार का घोषित था इनाम

अलग-अलग शहरों के साथ तीन राज्यों में काटी फरारीः प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि अजय सिंह निटूटी अजमेर जिले के रूपनगढ़ का निवासी है और जयपुर में वैशाली नगर की चांद बिहारी नगर में किराए के मकान में रहता है. हत्याकांड के बाद उसने पश्चिम बंगाल, बिहार, असम के साथ ही प्रदेश के कोटा, सीकर, आसींद, बीकानेर, रूपनगढ़ और बारां में फरारी काटी. इस मामले में अब तक कुल 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

पढ़ेंःRaju Thehat murder case: लॉरेंस गैंग का मुख्य साथी शक्ति सिंह गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

फरारी काटने के लिए जयपुर में किराए पर लिए फ्लैटः पूछताछ में यह भी सामने आया है कि हत्याकांड को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों ने फरारी काटने की तैयारी कर ली थी. फरारी के दौरान इन्होंने मानसरोवर, भांकरोटा, विद्याधर नगर और जगतपुरा में फ्लैट किराए पर लिए थे. यह भी सामने आया है कि हत्याकांड के आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कई बार अलग-अलग जगहों पर इकठ्ठा होकर विजेंद्र सिंह को मारने की साजिश रची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details