जयपुर.विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड में पांच महीने से फरार चल रहे आरोपी अजय सिंह निटूटी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. उस पर 5000 रुपए का इनाम था. अजय सिंह की पुलिस को कई और मुकदमों में भी तलाश थी. अब तक विजेंद्र सिंह हत्याकांड में 14 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड के आरोपी अजय सिंह को पुलिस की टीम ने बारां जिले के अंता से हिरासत में लिया है. हत्याकांड में उसकी संलिप्तता साबित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बीते साल 9 नवंबर को विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी पर निर्माण विहार में फायरिंग और सरिए, लाठी, चाकू और तलवार से हमला हुआ था. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए विजेंद्र को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. एसएमएस में उसकी मौत हो गई थी. विजेंद्र सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह की रिपोर्ट पर करधनी थाने में मामला दर्ज किया गया था.
पढ़ेंःChittorgarh Crime News: प्रेम कंवर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 हजार का घोषित था इनाम