राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में मोबाइल दुकान से चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल फोन बरामद

चाकसू में मोबाइल फोन की दुकान में हुई चोरी की खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उनसे चोरी हुए मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार
चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 6:30 PM IST

चाकसू (जयपुर).शिवदासपुरा थाना पुलिस द्वारा चोरी व नकबजनी समेत अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है. थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि परिवादी लक्ष्मीनारायण व्यास ने थाने पर आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 दिसंबर की रात में करीब 3 से 4 बजे के बीच उनकी मोबाइल फोन की दुकान जो भुडाला बस स्टैण्ड, गोनेर में व्यास मोबाईल पॉइंट के नाम से है, उसमें अज्ञात चोरों ने दुकान में पीछे से दीवार तोड़कर मोबाइल फोन चोरी कर लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

चाकसू एसीपी अजय शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए. घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तकनीकी सहायता लेते हुए तलाश शुरु की. जांच के लिए गठित टीम को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि चोरी के आरोपी विमलपुरा में है.

इसे भी पढ़ें-चोरी करने वाली अंतरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद

चोरी के 5 मोबाइल फोन बरामद : पुलिस टीम कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश कुमार मीणा, रमेश बैरवा, महेश मीणा को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई. सभी आरोपियों ने कबूल किया कि मोबाइल की दुकान में पीछे की दीवार तोड़कर मोबाइल फोन उन्ही लोगों ने चोरी किए थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किये गये 5 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं आरोपियों द्वारा थाना शिवदासपुरा इलाके में एक और दुकान पर भी चोरी करना स्वीकार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details