राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 23, 2021, 10:17 PM IST

ETV Bharat / state

जयपुर: मूर्ति चोरी कर खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के विराटनगर में मूर्ति चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में आरोपी विकास चौधरी को गिरफ्तार किया है.

Idol theft case,  Jaipur police action
आरोपी गिरफ्तार

विराटनगर (जयपुर). जिले में विभिन्न मंदिरों में मूर्ति चोरी कर मूर्ति तोड़ने के मामले में प्रागपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विकास चौधरी सरुण्ड थाना इलाके के खारिया वाली ढाणी का रहने वाला है.

पढ़ें-बाबा रामदेव के खिलाफ सवाई माधोपुर में परिवाद पेश, एलोपैथी को लेकर दिया था विवादित बयान

कोटपूतली एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि दो दिन पहले राजनोता गांव स्थित राधा-कृष्ण के मंदिर से मूर्तियां चोरी हो गई थी. मामला दर्ज होने के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर डीएसपी दिनेश यादव व थाना प्रभारी शिवशंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. गठित टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू की.

इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें एक युवक मूर्तियां कपड़े में लपेटकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने हुलिए व तकनीकी पहलुओं के आधार पर आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर के बाल कटवा लिए थे. आरोपी ने करीब 7 मंदिरों से मूर्तियां चोरी करने व उन्हें खंडित करने की वारदात कबूल की है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details