जयपुर. रविवार को दौसा जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में अशोक शर्मा अध्यक्ष पद, प्रदीप नागर सेक्रेटरी पद और संतोष तिवारी कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए हैं. चुनाव संपन्न होने के साथ ही इसमें धांधली के आरोप लगने लगे हैं. पर्यवेक्षक शत्रुधन तिवारी का कहना है कि आरसीए ने उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. लेकिन उन्हें चुनाव संपन्न नहीं करवाने दिया गया.
दरअसल दौसा जिला क्रिकेट संघ चुनाव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई. जब चुनाव संपन्न कराने दो-दो पर्यवेक्षक चुनाव स्थल पर पहुंचे. दोनों पर्यवेक्षक ने दावा किया कि आरसीए ने उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है.