राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा जिला क्रिकेट संघ चुनाव करवाने पहुंचे दो-दो पर्यवेक्षक...धांधली के आरोप - जयपुर

दौसा जिला क्रिकेट संघ के चुनाव संपन्न होने के साथ ही इसमें धांधली के आरोप लगने लगे हैं. पर्यवेक्षक शत्रुधन तिवारी का कहना है कि आरसीए ने उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. लेकिन उन्हें चुनाव संपन्न नहीं करवाने दिया गया.

चुनाव करवाने पहुंचे दो-दो पर्यवेक्षक

By

Published : Apr 7, 2019, 11:40 PM IST

जयपुर. रविवार को दौसा जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में अशोक शर्मा अध्यक्ष पद, प्रदीप नागर सेक्रेटरी पद और संतोष तिवारी कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए हैं. चुनाव संपन्न होने के साथ ही इसमें धांधली के आरोप लगने लगे हैं. पर्यवेक्षक शत्रुधन तिवारी का कहना है कि आरसीए ने उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. लेकिन उन्हें चुनाव संपन्न नहीं करवाने दिया गया.

दरअसल दौसा जिला क्रिकेट संघ चुनाव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई. जब चुनाव संपन्न कराने दो-दो पर्यवेक्षक चुनाव स्थल पर पहुंचे. दोनों पर्यवेक्षक ने दावा किया कि आरसीए ने उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है.

दौसा जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में धांधली के आरोप

इस मौके पर पर्यवेक्षक शत्रुधन तिवारी ने कहा कि उनके पास नियुक्ति का लेटर है. साथ ही उनकी नियुक्ति को लेकर खेल परिषद द्वारा आरसीए सचिव को लिखा गया लेटर भी उनके पास है.

शत्रुधन तिवारी ने आरोप लगाया कि जब वे चुनाव स्थल पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया और जबरन साइन करने को कहा गया. जिसके बाद वो वहां से चले गए और चुनाव में धांधली की जानकारी सचिव तक पहुंचाकर चुनाव निरस्त करने की सिफारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details