राजस्थान

rajasthan

प्रॉपर्टी डीलर की लाठी-डंडों से हत्या की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2022, 9:26 PM IST

जयपुर पुलिस ने गत बुधवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. बता दें कि गत बुधवार को करधनी इलाके की निर्मल विहार कॉलोनी में आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी (Property dealer murder in Jaipur) थी.

Accused of property dealer murder arrested in Jaipur
प्रॉपर्टी डीलर की लाठी-डंडों से हत्या की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की लाठी-डंडों से वार करके हत्या करने की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सोमवार को हत्या के मामले में बलदीप सिंह राठौड़ उर्फ सोनू और विजय सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया (Accused of property dealer murder arrested) है. पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपियों ने सरेराह प्रॉपर्टी डीलर पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया था.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक करधनी थाना इलाके की निर्मल विहार कॉलोनी में आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह पर बुधवार को लाठी-डंडों से वार करके गंभीर घायल कर दिया था. इस दौरान मौके पर मौजूद एक महिला मदद के लिए जोर-जोर से चिल्ला रही थी. वह पुलिस को बुलाने की कह रही थी. लेकिन लोग बदमाशों के डर के मारे हिम्मत नहीं जुटा पाए. किसी ने भी समय रहते पुलिस को सूचना नहीं दी.

पढ़ें:कोटा: मृतक प्रॉपर्टी डीलर के शव का हुआ पोस्टमार्टम, बदमाशों ने दिनदहाड़े घर के बाहर पिता-पुत्र पर की थी फायरिंग

इस दौरान बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई थी. मृतक के भाई की ओर से थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया. मृतक के भाई सत्येंद्र सिंह ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें:अजमेर: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में चाचा-भतीजा सहित तीन लोग गिरफ्तार

मृतक के भाई सत्येंद्र के मुताबिक बुधवार को विजेंद्र ने खुद पर हमला होने की सूचना दी थी. हमलावरों का नाम लेते हुए कहा था कि पहले फायरिंग की थी और फिर लाठी सरियों से हमला किया. जब मौके पर पहुंचा तब तक विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो चुका था. मौके पर मौजूद लोगों ने भी मदद नहीं की थी. लहूलुहान हालत में विजेंद्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अन्य फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details