जयपुर.करधनी थाना पुलिस ने शनिवार को 21 मार्च को की गई हत्या के एक मामले का खुलासा किया. साथ ही मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
करधनी थाना अधिकारी इस्लाम खान ने बताया कि 21 मार्च को होली की रात मृतक नाथू यादव और उसका दोस्त शंकर सैनी दोनों अपनी कार में बैठे थे. इस दौरान आरोपी अशोक सिंह भी अपनी कार से आया. इस दौरान नाथू यादव और आरोपी अशोक सिंह के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी अशोक सिंह ने नाथू यादव और उसके दोस्त शंकर सैनी पर कार चढ़ा दी.
इस वारदात में नाथू यादव की मौत हो गई थी और शंकर सैनी घायल हो गया था. प्रारंभिक जांच के दौरान दुर्घटना का मामला मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मामले का खुलासा हो गया.
जयपुर में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और आरोपी अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो कार पार्किंग के विवाद को लेकर नाथू यादव की हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.