शाहपुरा (जयपुर).अमरसर गांव में पिछले दिनों गोली मारकर सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 2 मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चार आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार आरोपी सन्तू मीणा और बंटी उर्फ सुरेंद्र स्वामी जयपुर के रहने वाले हैं.
इनमें सन्तू मीणा और बंटी उर्फ सुरेंद्र मुख्य शूटर है. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच ओमप्रकाश सैनी की हत्या के पीछे आरोपी से रंजिश का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि आरोपी सन्तू मीणा की सरपंच ओमप्रकाश सैनी से काफी दिनों से रंजिश चल रही थी. सन्तू ने अपने मकान के पट्टे के लिए गुहार की थी, लेकिन सरपंच ने पट्टा नहीं बनाया. इसके अलावा सन्तू और गुलशन के शराब पीकर गांव में छोटी-मोटी घटनाएं करने पर सरपंच ने कई बार इन्हें बेइज्जत भी किया था. इसी रंजिश के कारण आरोपी ने सरपंच को ठिकाने लगाने की सोची.