राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः अमरसर गांव के सरपंच की हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार - ETV Bharat news

18 मई को सरपंच ओमप्रकाश सैनी की अमरसर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में शामिल 6 लोगों में से पुलिस ने 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं फरार चल रहे 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गैंग के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सरपंच की हत्या का आरोपी, Amarsar village in Jaipur
सरपंच की हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2020, 6:32 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).अमरसर गांव में पिछले दिनों गोली मारकर सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 2 मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चार आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार आरोपी सन्तू मीणा और बंटी उर्फ सुरेंद्र स्वामी जयपुर के रहने वाले हैं.

सरपंच की हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इनमें सन्तू मीणा और बंटी उर्फ सुरेंद्र मुख्य शूटर है. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच ओमप्रकाश सैनी की हत्या के पीछे आरोपी से रंजिश का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि आरोपी सन्तू मीणा की सरपंच ओमप्रकाश सैनी से काफी दिनों से रंजिश चल रही थी. सन्तू ने अपने मकान के पट्टे के लिए गुहार की थी, लेकिन सरपंच ने पट्टा नहीं बनाया. इसके अलावा सन्तू और गुलशन के शराब पीकर गांव में छोटी-मोटी घटनाएं करने पर सरपंच ने कई बार इन्हें बेइज्जत भी किया था. इसी रंजिश के कारण आरोपी ने सरपंच को ठिकाने लगाने की सोची.

पढ़ें- जयपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव...पुलिस लाइन में भी 3 जवान संक्रमित

2 मार्च को ही बनाई प्लैनिंगः

2 मार्च को अंतर्राज्यीय कुख्यात हिमांशु गैंग के सदस्यों ने एक फार्म हाउस पर मीटिंग कर सरपंच को मारने की योजना बनाई. इसके बाद आरोपियों ने 18 मई को सरपंच ओमप्रकाश सैनी की अमरसर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना के दौरान आरोपियों ने बैकअप टीम भी तैयार कर रखी थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए 25 मई को गैंग के हिमांशु, मुकेश, गुलशन और राकेश को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद वारदात के मुख्य शूटर सन्तू मीणा और बंटी उर्फ सुरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details