कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
जयपुर पश्चिम एडीसीपी प्रकाश शर्मा झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपरविजन में टीम गठित कर आरोपी रामगोपाल सोखल निवासी ग्राम मीठड़ थाना जसवंत जिला नागौर को गिरफ्तार किया है. ओम सोखल, बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड जयपुर में निदेशक हैं. उनके नाम पर मंगलम सिटी आराधना रेजीडेंसी बहुमंजिला आवासीय योजना बनाकर उसके नाम से श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से पैसा लेकर दूसरे लोगों को फ्लैट बेच दिए. इसके साथ ही आरोपी ने अन्य आवासीय योजनाओं में पैसा लेकर लोन के पैसे बिना चुकाए फ्लैट बेच दिए. वहीं खरीदारों से और बैंकों से धोखाधड़ी भी की.