राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः देवता गांव में फायरिंग करने वाले बदमाश अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर - kotputli news

जयपुर के कोटपूतली के पास स्थित देवता गांव में फायरिंग और मारपीट के आरोपियों की तीसरे दिन भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में अस्पतालों को भी खंगाल रही है. लेकिन, बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.

kotputli news, कोटपूतली न्यूज
3 दिन बाद भी बदमाश नहीं गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2019, 11:15 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली के नजदीक देवता गांव में फायरिंग और मारपीट के आरोपियों की तीसरे दिन भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि कई जगह दबिश दी है और अस्पतालों को भी खंगाला जा रहा है, लेकिन बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.

बता दें कि 28 दिसंबर की देर रात हरियाणा की तरफ से आये बदमाशों ने देवता गांव के रॉयल्टी टोल नाके के कर्मियों से मारपीट की और उन्हें धमकाने के लिए देसी कट्टे से फायरिंग भी की. ये ठेका फिलहाल भीम सिंह के पास है, जिसे मनीराम संचालित कर रहा है.

3 दिन बाद भी बदमाश नहीं गिरफ्तार

शनिवार रात हरियाणा की तरफ से पिकअप और मोटरसायकिलों पर बैठकर आये बदमाशों ने नाके पर वसूली का जिम्मा उन्हें सौंपने के लिए धमकाया. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए और उन्होंने डम्पर आड़े लगाकर बदमाशों को घेर लिया.

पढ़ें:हनुमानगढ़: CAA पर बीजेपी का स्पष्टीकरण, कहा- देशहित में नागरिकता संशोधन एक्ट, विपक्ष फैला रहा दंगा

गांववालों ने बदमाशों की पिकअप को पलट दिया और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें एक ग्रामीण महेंद्र भार्गव घायल हो गए. इन्हें कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद गांववालों ने पत्थर फेंक कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इस पत्थरबाजी में रमेश नाम का बदमाश भी घायल हो गया, उसे जयपुर रैफर किया गया है.

पढ़ें:जालोर के स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी शिक्षक के बाद अब प्रधानाचार्य भी निलंबित

पुलिस ने बदमाशों के एक देसी कट्टे और पिकअप को बरामद कर लिया है. गांव के मोहरसिंह की तरफ से मामले में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. बता दें कि पनियाला थाने का ये इलाका हरियाणा सीमा से सटा हुआ है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ये इलाका काफी संवेनशील है. पिछले कुछ समय में यहां फायरिंग, लूटमार और अवैध वसूली के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details