राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: विद्युत चोरी के आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल - राजस्थान की ताजा खबरें

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि अत्यधिक छीजत वाले क्षेत्रों में विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जयपुर डिस्कॉ ने कार्रवाई की. सतर्कता कार्रवाई के दौरान मुन्नीराम विश्नोई को अधिशाषी अभियन्ता सतर्कता बारां ने विद्युत चोरी का दोषी पाया था.

Breaking News

By

Published : Mar 18, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. जिला डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि अत्यधिक छीजत वाले क्षेत्रों में विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जयपुर डिस्काॅम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. सतर्कता कार्रवाई के दौरान मुन्नीराम विश्नोई को अधिशाषी अभियन्ता सतर्कता बारां ने 11केवी लाईन पर 25 केवीए का अवैध ट्रांसफार्मर रख कर विद्युत चोरी का दोषी पाया. चोरी के इस प्रकरण में 80 हजार 537 रुपए की जुर्माना राशि का निर्धारण किया गया था. जुर्माना राशि जमा नहीं कराने और अवैध ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्काॅम में 9 को अनुकम्पा नियुक्ति-
जयपुर डिस्काॅम में निगम के मृतक कर्मचारियों के 9 आश्रितों को अनुकम्पात्मक आधार पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रुप में विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी है. सभी को अपने पदस्थापित स्थान पर आदेश जारी होने की तिथि से एक माह में कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार 6 को वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर और 3 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है.

ये भी पढ़ें:पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव और कस्बों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिए काम शुरू: गोविंद डोटासरा

गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार प्रियंका कंवर, रेखा सैनी, पिंकी, प्रियंका कुमारी, नीलम वर्मा और हरेन्द्र मेघवाल को वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा रेखा, दीपशिखा और कमल किशोर गुर्जर को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है. सभी को दो वर्ष की परिवीक्षाकाल अवधि पर अस्थाई नियुक्ति दी गई है. परिवीक्षाकाल अवधि के दौरान इनको नियत मासिक पारिश्रमिक देय होगा साथ ही परिवीक्षाकाल सफलतापूर्वक पूरी करने पर इन्हें निर्धारित वेतनमान अनुज्ञाप्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details