जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को सात साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 31 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. 6 साल पुराने मामले में न्यायालय ने ये फैसला सुनाया है.
नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को सात साल की सजा - जयपुर रेप न्यूज
जयपुर पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को सात साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 31 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
पढ़ें- अलवर: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा, 15 हजार जुर्माना
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि झालाना डूंगरी क्षेत्र में रहने वाला अभियुक्त पीड़िता के पिता का चचेरा भाई है. घटना के दिन 23 फरवरी 2013 को पीड़िता और उसका छोटा भाई घर पर अकेले थे. इतने में अभियुक्त नशे की हालत में वहां आया और पीड़िता के भाई को रसोई में बंद कर दिया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़िता के चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाली महिला ने आकर पीड़िता को बचाया. वहीं भीड़ में मौका देखकर अभियुक्त वहां से फरार हो गया. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अभियुक्त को 14 जुलाई 2015 को गिरफ्तार किया.