राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण करने पर आरोपी को 4 साल की सजा...25 हजार जुर्माना भी लगाया

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-4 ने नाबालिग का अपहरण करने वाले अभियुक्त जितेंद्र अरोड़ा उर्फ जॉनी को चार साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

जिला न्यायालय, district court

By

Published : Oct 10, 2019, 8:57 PM IST

जयपुर.पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-4 ने नाबालिग का अपहरण करने वाले अभियुक्त जितेंद्र अरोड़ा उर्फ जॉनी को चार साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि मामले में 17 वर्षीय पीड़िता के पिता ने 21 अक्टूबर 2014 को महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जहां रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़िता 8 अक्टूबर को कोचिंग के लिए निकली थी. जिसे अभियुक्त रास्ते से बहला-फुसला कर ले गया.

पढ़ें:उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक

रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 फरवरी को अभियुक्त को भटिंडा से गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद किया. पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त तीन साल से पीड़िता को जानता था और अपहरण के बाद उसे गंगानगर, लुधियाना, बीकानेर और हरिद्वार सहित कई जगहों पर लेकर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details