राजस्थान

rajasthan

जयपुर: 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2021, 12:15 PM IST

जयपुर की कालवाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 400 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

कालवाड़ (जयपुर).जिले के कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त से 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी रिचा तोमर ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब रखने के मामलों में सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें:मन की बात के 74वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

जयपुर पश्चिम एडीसीपी राम सिंह शेखावत के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजन में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए सुचना पर अभियुक्त सुशील निवासी भोमर गली नावां जिला नागौर को कालवाड़ पुलिस के उप निरीक्षक तेजपाल सैनी ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को बीना नम्बर के दुपहिया वाहन को रुकवाया, जिसके बाद पुछताछ की तो पुलिस को संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई.

वहीं तलाशी के दौरान अभियुक्त से 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. फिलहाल इस मामले में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी आरोपी से कड़ी पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details