कालवाड़ (जयपुर).भांकरोटा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एक आरोपी को भांकरोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज है.
इस पर भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठीत टीम ने सूचनाओं और मुखबिरी के आधार पर आरोपी को बड़ के बालाजी बगरु थाना क्षेत्र से धर दबोचा है. थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि एक साल पहले आरोपियों ने थाने के कर्मचारियों से मारपीट हुई थी, जिस पर कुछ दिन पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.