विराटनगर (जयपुर).जिले के विराटनगर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर संपत्ति संबंधित अपराधों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. इसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां कोटपुतली और सुरेंद्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के सुपर विजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व विराटनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ कर रहे हैं.
इसमें इलाके के मुख्य बाजारों में रात्रि के समय दुकानों में ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी को लेकर अभियुक्त गोपाल उर्फ गोला बावरिया और संतोष को गिरफ्तार किया जा चुका था. इस मामले में अभियुक्त बाबूलाल बाबरिया फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.