राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: विराटनगर में 7 साल से फरार चल रहा शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे - पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा

जयपुर के विराचनगर थाना पुलिस ने सोमवार को सात साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अभियुक्त नकबजनी के 2 प्रकरणों में फरार चल रहा था. इसके साथ ही थाने में लूट के 4 स्थाई वारंट भी अभियुक्त के विरुद्ध थे.

jaipur news, जयपुर समाचार
7 साल से फरार चल रहा शातिर नकाबजन गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2020, 5:26 PM IST

विराटनगर (जयपुर).जिले के विराटनगर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर संपत्ति संबंधित अपराधों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. इसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां कोटपुतली और सुरेंद्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के सुपर विजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व विराटनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ कर रहे हैं.

इसमें इलाके के मुख्य बाजारों में रात्रि के समय दुकानों में ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी को लेकर अभियुक्त गोपाल उर्फ गोला बावरिया और संतोष को गिरफ्तार किया जा चुका था. इस मामले में अभियुक्त बाबूलाल बाबरिया फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-ACB ने विद्युत विभाग के लाइनमैन और दलाल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

बताया जा रहा है कि अभियुक्त नकबजनी के 2 प्रकरणों में फरार चल रहा था. इसके साथ ही थाने में लूट के 4 स्थाई वारंट भी अभियुक्त के विरुद्ध थे. अभियुक्त सूने मकानों में रात के समय दुकानों के शटर ऊपर कर वारदात को अंजाम देता था. वहीं, मुलजिम सीकर और अलवर में भी कई प्रकरणों में फरार चल रहा था. मुलजिम के पकड़े जाने के बाद अन्य कई चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details