राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में डेढ़ किलो सोना हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई लोगों को लगा चुका है चूना - ETV Bharat Rajasthan news

जयपुर में 75 लाख का सोना लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Accused arrested of Theft of Gold worth lakhs) किया है. पुलिस आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लेकर सोना बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.

Accused arrested of Theft of Gold worth lakhs
Accused arrested of Theft of Gold worth lakhs

By

Published : Nov 13, 2022, 10:27 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में माणक चौक थाना पुलिस ने रविवार को करीब 75 लाख रुपये का सोना हड़पने वाले आरोपी मोहित अग्रवाल (Accused arrested of Theft of Gold worth lakhs) को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोपाल जी के रास्ते में ज्वेलरी की शॉप चलाता था. इससे पहले भी मोहित कई लोगों को करोड़ों रुपए के गोल्ड का चूना लगा चुका है. हालांकि अन्य पीड़ित अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे. आरोपी पीड़ित को विश्वास में लेकर वारदात को अंजाम देता था.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक गोपालजी के रास्ते में ज्वेलरी का व्यापार करने वाले परिवादी गौरव गुप्ता ने अगस्त 2022 को माणक चौक थाने में मामला दर्ज कराया था. गौरव गुप्ता और मोहित अग्रवाल दोनों के बीच व्यापारिक संबंध थे. मोहित अग्रवाल ने गौरव गुप्ता से विश्वास पर करीब डेढ़ किलो सोना ले लिया और उसका पेमेंट कुछ घंटे बाद देने का कहा. काफी समय बाद भी जब पीड़ित गौरव गुप्ता के पास मोहित अग्रवाल का कोई फोन नहीं आया, तो वो उसकी दुकान पर गया.

पढ़ें. बुजुर्ग का विश्वास जीत बैंक से 6 लाख चुरा ले गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दुकान जाने पर पता चला कि मोहित अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर वहां से गायब हो गया. उसका फोन भी बंद आ (Theft of Gold worth lakhs in Jaipur) रहा था. काफी दिन हो गए तो पीड़ित ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज कराया. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. मुखबिर की सूचना पर चोरी-छिपे परिवार से मिलने आए मोहित को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी मोहित अग्रवाल को 5 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी से सोना बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details