राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः अमूल डेयरी के टैंकर से दूध चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, निकाल चुके थे 400 लीटर दूध - jaipur news

जयपुर के रेनवाल मांजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अमूल डेयरी के टैंकर से दूध चुराने वाले गिरोह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एक ढाबे के पीछे टैंकर लगाकर दूध निकाल रहे थे. वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है.

stealing milk from tanker of Amul,  टैंकर से दूध चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार
अमूल टैंकर से दूध चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2020, 7:54 PM IST

फागी (जयपुर). जिले के फागी उपखण्ड में पुलिस में दूध के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. जहां रेनवाल मांजी पुलिस चौकी के पास जयपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अमूल डेयरी के टैंकर से दूध चोरी करने बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दूध की चोरी करते हुए टैंकर के चालक, खलासी और एक दूध खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है.

अमूल टैंकर से दूध चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि अमूल डेयरी के दूध से भरे टैंकर को चालक रेनवाल मांझी के पास एक ढाबे के पीछे लगाकर, उसमें से जनरेटर की मदद से दूध निकाल रहे थे. जिसके बाद आरोपी उसमें उतनी ही मात्रा में पानी मिलाने वाले थे. लेकिन मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपियों को रगें हाथों दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से टैंकर से निकाला गया दूध, जनरेटर, केमिकल, गुणवत्ता बनाने की सामग्री और सील तोड़ने वाले उपकरण जब्त की है.

ये पढ़ेंः राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा

पुलिस ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर टैंकर से दूध चोरी कर मिलावट करने वालों पुलिस ने शिकंजा कसा है. टोंक के मालपुरा से मालेसर अमूल डेयरी प्लांट में टैंकर में 25 हजार लीटर दूध ले जाया जा रहा था. गिरोह के साथ मिलकर चालक ने रेनवाल मांझी के पास एक ढाबा के पीछे टैंकर को दूध चोरी करने के लिए खड़ा कर दिया और वारदात को अंजाम देने लगे. जिसके बाद मुखबिर से सूचना पर एएसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृव में स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने ढाबे पर छापा मार आरोपियों को पकड़ा. जब छापा मारा गया, उस वक्त तक आरोपी डेयरी की सील तोड़कर जनेटर की सहायता से 400 लीटर दूध निकाल चुके थे. इसके बाद टैंकर में केमिकल और पानी मिलाकर निकाले गए दूध की पूर्ति करते. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details