राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी - Accident injured patients

राजस्थान में सड़क दुर्घटना या किसी हादसे का शिकार हुए शख्स को अब समय पर उपचार मिल सकेगा. मुख्यमंत्री गहलोत की बजट घोषणा 2020-21 की अनुपालना में घायल व्यक्ति को नजदीक के निजी अस्पताल में तुरंत उपचार सुविधा उपलब्ध कराने की अनिवार्यता के संबंध में आदेश जारी किए हैं.

Accident patients will get immediate treatment, Accident injured patients, injured-patients-will-get-immediate-treatment in rajasthan
दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार

By

Published : Jan 6, 2021, 5:10 PM IST

जयपुर.कई बार सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को वहां से गुजर रहे राहगीर पास के अस्पताल में ले जाते हैं. अस्पताल प्रबंधन उपचार शुरू करने से पहले पंजीकरण कराने और काउंटर पर पैसा जमा कराने को कहता है. कई बार होता है कि समय से उपचार नहीं मिलने की वजह से मरीज की मौत हो जाती है. ऐसे मामले सामने आने के बाद गहलोत सरकार ने इसे लेकर गंभीरता दिखाई है.

चिकित्सा निदेशालय और स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ और पीएमओ को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सड़क दुर्घटना से संबंधित आपातकालीन परिस्थिति में जब अस्पताल एवं डाॅक्टर से चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराने की आशा की जाती है. आदेश में कहा गया है कि उपचार में लापरवाही करने वाले डाॅक्टर्स पर इलाज नहीं किए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:बिहार में बेखौफ बदमाशों ने राजस्थान की बेटी से की छेड़खानी, विरोध करने पर मां को मारी गोली

भारतीय चिकित्सा परिषद (व्यवसायिक आचार, शिष्टाचार और नैतिक) विनियम, 2002 के अध्याय-7 में व्यवसायिक कदाचार मानते हुए संबंधित डाॅक्टर के खिलाफ विनियम के अध्याय-8 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार के इस फैसले से सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद के लिए आगे आने वाले अच्छे लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं सड़क दुर्घटना में या फिर किसी और हादसे का शिकार हुए शख्स का उपचार भी सही समय पर हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details