जयपुर.जयपुर ग्रेटर निगम के (Jaipur Nagar Nigam Greater) बर्खास्त पार्षदों ने एसीबी में स्वायत्त शासन विभाग के तत्कालीन निदेशक दीपक नंदी और उपनिदेशक रेणु खंडेलवाल के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद मंगलवार को एसीबी में संबंधित प्रकरण की जांच के लिए नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया. ग्रेटर निगम के बर्खास्त चेयरमैन पारस जैन, शंकर शर्मा और अजय सिंह चौहान ने एसीबी (Anti Corruption Bureau) में शिकायत की थी. जिसमें कहा गया कि ग्रेटर निगम में मेयर, पार्षद और कमिश्नर के बीच हुआ विवाद और अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता प्रकरण एक समान ही है. लेकिन स्वायत्त शासन विभाग के तत्कालीन निदेशक दीपक नंदी और उपनिदेशक रेणु खंडेलवाल की ओर से अलग-अलग निष्कर्ष निकाले गए.
दोनों प्रकरण की एक ही प्रकृति के होने के बावजूद दोनों में अलग-अलग फैसले दिए गए, जो उचित नहीं है. जयपुर में मेयर और पार्षदों को निलंबित कर दिया गया, लेकिन कमिश्नर को मामले में बचाया गया. जबकि अलवर प्रकरण में सभापति को बचाया गया और तत्कालीन उपायुक्त को निलंबित कर दिया गया था. ऐसे में अब बर्खास्त पार्षदों ने संबंधित प्रकरण में तथ्यात्मक जांच की मांग की है.