जयपुर. राजधानी में गुरुवार को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर में पदस्थापित दो अधिकारियों को ACB मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर रिश्वत लेना काफी महंगा साबित हुआ. ACB टीम ने दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.
दरअसल, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर में पदस्थापित रीजनल ऑफिसर जयपुर साउथ संजय कोठारी और उनके अधीनस्थ एईई जोगेश्वर शर्मा ने परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. ACB आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी को क्रेशर का प्रदूषण से संबंधित सीटीओ जारी करने की एवज में संजय कोठारी और उनके अधीनस्थ जोगेश्वर शर्मा ने रिश्वत की मांग की.